03 राशि गोवंशीय पशु के साथ, 02 गौतस्कर गिरफ्तार
थाना बखिरा पुलिस द्वारा 03 राशि गोवंशीय पशु के साथ 02 अभियुक्त नाम पता – 1 – पट्टू उर्फ परवेज पुत्र जमील 2 – रियाज पुत्र नाटे निवासीगण दुर्गजोत थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर थाना बखिरा पर मु0अ0सं0 171/20 धारा 3/5(A)/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत किया गया ।