प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम संबोधन में लॉकडाउन बढ़ाने का किया ऐलान , अब देश में 3 मई तक लॉकडाउन लागू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम संबोधन में लॉकडाउन बढ़ाने का किया ऐलान , अब देश में 3 मई तक लॉकडाउन लागू



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश के नाम संबोधन में लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया। अब देश में 3 मई तक लॉकडाउन लागू रहेगा, ऐसे में लोगों को घर से बाहर ना आने की सलाह दी।
कोरोना वायरस महासंकट को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में लॉकडाउन को एक बार फिर बढ़ाने का ऐलान किया है। अब देश में 3 मई तक लॉकडाउन रहेगा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 3 मई तक लोगों को लॉकडाउन का पालन करना होगा और अनुशासन में रहना होगा। इसी के साथ प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें आर्थिक मोर्चे पर चुनौती मिली हैं, लेकिन देशवासियों की जान ज्यादा कीमती है। बता दें कि लॉकडाउन की वजह से देश में सब कारोबार ठप पड़ा है, जिसका सबसे अधिक असर मजदूरों पर पड़ा है।
 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का बहुत बड़ा लाभ देश को मिला है, अगर सिर्फ आर्थिक दृष्टि से देखें तो बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है। लेकिन लोगों की जिंदगी के आगे इसकी तुलना नहीं हो सकती।
पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि आज पूरे विश्व में कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न महामारी स्थिति को सब जानते हैं, अन्य देशों के मुकाबले भारत ने कैसे संक्रमण को रोकने के प्रयास किए, आप इसके सहभागी-साक्षी रहे हैं। जब देश में कोरोना का एक भी केस नहीं था, उससे पहले ही कोरोना प्रभावित देशों से आ रहे लोगों की स्क्रीनिंग शुरू की।
प्रधानमंत्री ने जानकारी दी कि जब केस 100 तक पहुंचे, तब विदेशी लोगों को आइसोलेशन में भेजा जा रहा था. जब देश में 550 केस थे, तब 21 दिनों के लॉकडाउन का फैसला लिया था, भारत ने समस्या बढ़ने का इंतजार नहीं किया।
गौरतलब है कि लॉकडाउन की वजह से देश को आर्थिक मोर्चे पर तगड़ी चोट लगी है। जिसका सबसे ज्यादा अधिक खामियाजा दिहाड़ी मजदूर, किसानों और उद्योगों को उठाना पड़ा है।