डायल 112 ने आत्मदाह का प्रयास करने वाली महिला की बचाई जान

डायल 112 ने आत्मदाह का प्रयास करने वाली महिला की बचाई जान


संतकबीरनगर। पीआरवी 1492 को इवेन्ट संख्या 7133 से कालर द्वारा सूचना दी गयी कि पीड़ित महिला का पति जो पंजाब मे रहता है फोन पर बातचीत के दौरान दोनों मे कुछ विवाद हो गया है, जिसकी वजह से पीड़िता स्वयं पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह की कोशिश करने जा रही है । इस सूचना पर पीआरवी कर्मियो द्वारा तत्काल मौके पर पहुचकर पीड़िता को आत्मदाह करने से रोका गया व महिला के बेहोश हो जाने पर जरिए एंबुलेंस इलाज हेतु हास्पिटल को भेजवाया गया । पीआरवी कर्मियों की तत्परता से डायल 112 की सार्थकता एक बार फिर साबित हुई, ऐनवक्त पर पहुंचकर पीआरवी कर्मियों ने महिला की जान बचाई । पुलिस सक्रियता की जनता द्वारा खूब सराहना की गयी ।


पीआरवी स्टाफ –हे0का0 अशोक कुमार राय, का0 शिवाम्बुज कुमार पटेल ।