सार्वजनिक जुआ अधिनियम के अन्तर्गत 02 अभियुक्त गिरफ्तार, 450 रुपये नकद व ताश के 52 पत्ते बरामद
थाना बखिरा पुलिस द्वारा हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 02 अभियुक्त नाम पता – 1 – मो0 शलीम पुत्र शरीफ 2 – असादुल्लाह पुत्र अतिउल्लाह निवासीगण सई बुजुर्ग थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर को 220 रुपये मालफड़, 230 रुपये जामा तलाशी व ताश के 52 पत्तो के साथ गिरफ्तार कर थाना बखिरा पर मु0अ0सं0 155/20 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया।