दहेज हत्या के 03 अभियुक्त गिरफ्तार

दहेज हत्या के 03 अभियुक्त गिरफ्तार


थाना महुली पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 110/20 धारा 498(A) / 304(B) / 504 / 506भा0द0वि0 व ¾ डीपी एक्ट में वाँछित अभियुक्तगण नाम पता – 1- भैरवनाथ पुत्र राम आश्रय 2- श्रीमती देवमती पत्नी भैरवनाथ 3- मृत्युंजय उर्फ राहुल पुत्र भैरवनाथ निवासीगण कर्री थाना महुली जनपद सन्तकबीरनगर को गिरफ्तार किया गया ।


          विदित हो कि अभियुक्तगण द्वारा दहेज की मांग को लेकर पूजा उम्र करीब 25 वर्ष को प्रताड़ित करते हुए जान माल की धमकी दिया गया था तथा मांग पूरी न होने पर दिनांक 29.04.2020 को मारकर फांसी लगाकर पंखे मे लटका दिया गया था । जिसके सम्बन्ध में थाना महुली पर दिनांक 29.04.2020 को अभियोग पंजीकृत किया गया था जिसमें आज दिनांक 14.05.2020 को उक्त अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।