गैर इरादतन हत्या की अभियुक्ता गिरफ्तार

गैर इरादतन हत्या की अभियुक्ता गिरफ्तार


थाना मेंहदावल पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 96/20 धारा 304/504/506 भा0द0वि0 में वाँछित अभियुक्ता नाम पता अखतरुन्निशा पत्नी मो0 इब्राहिम निवासी सानी केवटलिया थाना मेंहदावल जनपद सन्तकबीरनगर को गिरफ्तार किया गया ।


          विदित हो कि अभियुक्ता द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर दिनांक 19.04.2020 को वादी रिजवान दानिश पुत्र स्व0. मो0 मोहसिन निवासी सानी केवटलिया के पिता मो0 मोहसिन के साथ मारपीट व गाली गुप्ता दिया गया था जिसमें वादी के पिता की मृत्यु हो गयी थी जिसके सम्बन्ध में वादी द्वारा दिनांक 19.04.2020 को थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था जिसमें आज दिनांक 14.05.2020 को अभियुक्ता को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।