संतकबीरनगर: जनपद के तेजतर्रार जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया खलीलाबाद कस्बे का ताबड़तोड़ भ्रमण। जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिया कोई भी सब्जी की दुकान सब्जी मंडी में नहीं लगेगी। सब्जी सिर्फ सिर्फ ठेलो पर कालोनियों में बेची जाएंगी। जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक को सख्त निर्देश दिया है कि जो भी व्यापारी मनमानी ढंग से सब्जी बेचते हुए मिल गया उसको तत्काल वहीं से पुलिस कस्टडी में ले लिया जाएगा। खलीलाबाद सब्जी मंडी में मनमानी ढंग से बेची जा रही थी सब्जियां। एक महिला ने जिलाधिकारी को फोन कर सूचना दी थी। उसी सूचना के आधार पर जिलाधिकारी ने सब्जी मंडी में औचक निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण में मनमानी ढंग से बेची जा रही सब्जियों को तत्काल बंद कराया गया। उन्होंने सख्त निर्देश दिया है जो भी व्यापारी उचित दामों पर सब्जियां नहीं बेचेगा उसको तत्काल पुलिस कस्टडी में ले लिया जाएगा।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया सब्जी मंडी में औचक निरीक्षण