आग से रिहायसी झोपड़ी जली,गाय व बछिया झुलसी
गोरखपुर । गोला थाना क्षेत्र के बारानगर गांव में शुक्रवार की रात अज्ञात कारणों से रिहायसी झोपड़ी आग लग गई। जिससे झोपड़ी में रखा सारा सामान जल कर खाक हो गया। बगल में बंधी गाय व बछिया झुलस गई ।
बारानगर निवासी एकादशी पुत्र सुखदेव के परिवार के लोग शुक्रवार की रात खाना खाने के बाद सोने चले गए। आधी रात के बाद आवाज सुनकर उठे तो देखा कि उनकी झोपड़ी धू- धू कर जल रही है। चिल्लाने के बाद जब तक लोग दौड़कर आग बुझाए तब तक झोपड़ी में लगा रखा सामग्री जल कर राख हो हो गया। बगल में दूसरे झोपड़े में बंधी हुई गाय व बछिया झुलस गई ।