उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में धारा 144 लगाई गई

उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में धारा 144 लगाई गई



 यूपी: अगले 7 दिन तक सभी डीएम व एसएसपी नही छोड़ेंगे मुख्यालय
 मुख्य सचिव ने जारी किया निर्देश
 सभी जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक जिला मुख्यालय पर रहकर जिलों पर रखेंगे नजर ।
जामिया विवाद के बाद यूपी भी है प्रभावित
 पहले से यूपी में लागू है धारा 144



: यूपी में IAS ,आईपीएस के प्रमोशन की बड़े पैमाने पर तैयारी । नियुक्ति- कार्मिक और गृह विभाग ने पूरी की तैयारी । सूबे में पूर्णकालिक मुख्य सचिव और APC की तैनाती भी जल्द । कई बड़े विभागों को मिलेंगे प्रमुख सचिव । बड़े अफसरों से  विभागों का अतिरिक्त प्रभार भी कम होगा ।



 सभी जिलों के कलेक्टर की चेकिंग हुई


फोन पर सभी डीएम की लोकेशन ली गई ,


अधिकांश डीएम कम्बल में दुबके मिले ,


CAA के मद्देनजर शासन ने चेकिंग कराई थी,


फील्ड में नहीं, घरों पर मिले अधिकांश डीएम ,


दारोगाओं की तरह कलेक्टरों की भी लोकेशन ली.