संतकबीरनगर पुलिस ने लावारिश हालात मे मिली महिला को उसके पति को किया सुपुर्द
आज दिनांक 18.12.2019 को प्रभारी निरीक्षक महिला थाना डा0 शालिनी सिंह मय हमराहीगण अपराध नियंत्रण / संदिग्ध व्यक्ति / वस्तुओं की चेकिंग हेतु बरदहिया बाजार मे भ्रमणशील थीं कि एक लावारिश महिला घूमती हुई पायी गयी । जिससे उसका नाम, पता व घूमने का कारण पूछा गया तो महिला ने बताया कि मै बाहर की रहने वाली हुं गलती से संतकबीरनगर पहुंच गयी । महिला ने नाम व पता हेमलता पत्नी रामसेवक निवासी ग्राम विवेकनगर थाना धातीपुर जिला ग्वालियर मध्य प्रदेश तथा अपने पति का मो0न0 बताया गया । महिला द्वारा बताये गये मो0न0 पर प्रभारी निरीक्षक महिला थाना द्वारा संपर्क किया गया तो महिला का पति अपनी पत्नी को खोजता हुआ उपस्थित हुआ । नाम व पता तस्दीक होने पर उक्त महिला को महिला थाना टीम द्वारा सकुशल उसके पति को सुपुर्द किया गया । दोनो ने संतकबीरनगर पुलिस का आभार प्रकट किया।