संतकबीरनगर पुलिस ने लावारिश हालात मे मिली महिला को उसके पति को किया सुपुर्द

संतकबीरनगर पुलिस ने लावारिश हालात मे मिली महिला को उसके पति को किया सुपुर्द


          आज दिनांक 18.12.2019 को प्रभारी निरीक्षक महिला थाना डा0 शालिनी सिंह मय हमराहीगण अपराध नियंत्रण / संदिग्ध व्यक्ति / वस्तुओं की चेकिंग हेतु बरदहिया बाजार मे भ्रमणशील थीं कि एक लावारिश महिला घूमती हुई पायी गयी । जिससे उसका नाम, पता व घूमने का कारण पूछा गया तो महिला ने बताया कि मै बाहर की रहने वाली हुं गलती से संतकबीरनगर पहुंच गयी । महिला ने नाम व पता हेमलता पत्नी रामसेवक निवासी ग्राम विवेकनगर थाना धातीपुर जिला ग्वालियर मध्य प्रदेश तथा अपने पति का मो0न0 बताया गया । महिला द्वारा बताये गये मो0न0 पर प्रभारी निरीक्षक महिला थाना द्वारा संपर्क किया गया तो महिला का पति अपनी पत्नी को खोजता हुआ उपस्थित हुआ । नाम व पता तस्दीक होने पर उक्त महिला को महिला थाना टीम द्वारा सकुशल उसके पति को सुपुर्द किया गया । दोनो ने संतकबीरनगर पुलिस का आभार प्रकट किया।