संतकबीरनगर पुलिस द्वारा की गई पीस कमेटी की मीटिंग
जैसा की आप सभी अवगत हैं कि श्री राम मंदिर / बाबरी मस्जिद विवाद के परिप्रेक्ष्य में माननीय उच्चतम न्यायालय का फैसला आ चुका है । कल 6 दिसंबर को जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु जनपदीय पुलिस द्वारा आज दिनांक 5 दिसंबर 2019 को पीस कमेटी की मीटिंग कर हिंदू एवं मुस्लिम दोनों समुदायों के विशिष्ट लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई। किसी भी प्रकार की भड़काऊ नारेबाजी, जुलूस तथा पटाखे न फोड़ने ,किसी भी प्रकार की अफवाहें न फैलाने, अपने गांव व मोहल्ले में भाईचारे एवं सौहार्द का माहौल बनाए रखने, मोबाइल या सोशल मीडिया द्वारा ऐसा कोई भी मैसेज, फोटो या वीडियो न फारवर्ड करने जिससे सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ता हो , धार्मिक उन्माद फैलाने वाले के बारे में पुलिस को सूचना देने की अपील की गई।