साढे बारह  बजे स्कूल बंद कर गायब मिले गुरुजी

साढे बारह  बजे स्कूल बंद कर गायब मिले गुरुजी


 



 सेमरियावा,संतकबीरनगर। इन दिनों उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की पोल खोलती तस्वीरें लगातार मीडिया में सुर्खियां बनी हुई है और जिम्मेदार सर्व शिक्षा अभियान को पलीता लगाने का काम कर रहे हैं। ऐसी ही तस्वीर जनपद से भी सामने आई है जहां देश के भविष्य के साथ शिक्षक खिलवाड़ कर रहे हैं। जनपद के सेमरियावां विकासखंड के अंतर्गत नवीपुर पूर्व माध्यमिक विद्यालय में लगभग 12:30 बजे ताला लटकता मिला। विद्यालय में एक भी बच्चे नहीं मिले और ना ही वहां पर रसोईया या अन्य तैनात कर्मी मौजूद रहे। विद्यालय के प्रथम गेट पर अंदर से ताला लगाया गया था देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि जिम्मेदारों के द्वारा जानबूझकर ऐसी हरकत की गई है, ताकि यदि कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर पहुंचे तो उसे गुमराह किया जा सके। ऐसे में सवाल उठता है कि उत्तर प्रदेश सरकार जहां सर्व शिक्षा अभियान को लेकर सक्रिय है वही गैर जिम्मेदार अधिकारियों के चलते तैनात शिक्षक घोर लापरवाही बरत रहे हैं। ऐसे में देश के भविष्य के साथ जिम्मेदार खिलवाड़ करते नजर आ रहे हैं।   यह कोई पहली तस्वीर नहीं है जो शिक्षकों की लापरवाही की पोल खुली है। इन दिनों उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जनपदों सर्व शिक्षा  अभियान की फोल खोलती तस्वीर समाचार पत्रो की सुर्खियां में बनी रहे लेकिन फिर भी विद्यालय पर तैनात शिक्षक सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं।  वही देखने वाली बात है होगी कि बेसिक शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा लापरवाह शिक्षकों पर क्या कार्रवाई की जाती है।