पीआरवी 1490 द्वारा मारपीट / विवाद को कराया गया शान्त

पीआरवी 1490 द्वारा मारपीट / विवाद को कराया गया शान्त –


पीआरवी 1490 को थाना धनघटा क्षेत्र के अन्तर्गत इवेन्ट संख्या 5862 से कालर ने किसी बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट / विवाद होने से एक व्यक्ति के घायल होने के सम्बन्ध मे सूचना दिया । इस सूचना पर पीआरवी कर्मियो द्वारा तत्काल 05 मिनट में घटनास्थल पर पहुचकर विवाद को शान्त कराकर मारपीट में घायल व्यक्ति को इलाज हेतु प्रा0स्व0 केन्द्र मलौली भेजवाया गया तथा विधिक कार्यवाही हेतु थाना धनघटा को सूचित किया गया । पीआरवी कर्मियों की सतर्कता एवं सूझबूझ से घटनास्थल पर समय से पहुचकर मारपीट में घायल हुए व्यक्ति को अस्पताल पहुँचाकर उसकी जान बचाई गयी ।  जिसकी स्थानीय व्यक्तियों द्वारा सराहना की गयी ।
पीआरवी स्टाफ- उ0नि0 श्री ज्ञानचन्द शुक्ल, महिला आरक्षी ममता यादव, आरक्षी ध्रुव सिंह ।