नाबालिग के साथ छेड़खानी व मारपीट करने के मामले में 03 वाँछित अभियुक्त गिरफ्तार
थाना बेलहरकला पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 20 / 19 धारा 323/354/504 भादवि व 7 / 8 पाक्सो एक्ट मे वांछित अभियुक्तगण नाम पता 1- समीउल्लाह पुत्र इशहाक अहमद 2- कुलदीप यादव पुत्र रामजीत यादव 3- अजय राजभर पुत्र पतिराज राजभर निवासीगण निधुरी थाना बेलहरकला जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार किया गया ।
विदित हो कि अभियुक्तगण द्वारा दिनांक 26.12.2019 को वादिनी के साथ छेड़खानी किया गया था तथा विरोध करने पर गाली गुप्ता देते हुए मारपीट की गयी थी जिसके सम्बन्ध में त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना बेलहरकला पर दिनांक 26.12.2019 को अभियोग पंजीकृत कर आज दिनांक 28.12.2019 को सभी तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण- उ0न0 श्री प्रमोद कुमार यादव, हे0का0 जोगेन्द्र यादव ।