दुष्कर्म के मामले मे अभियुक्त गिरफ्तार
थाना धर्मसिंहवा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 123 / 19 धारा 376 / 506 भादवि मे वांछित अभियुक्त नाम पता गोविंद लोध पुत्र नोहर लोध निवासी बरईपार टोला लोधपुर थाना धर्मसिंहवा जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार किया गया ।
विदित हो कि उक्त अभियुक्त द्वारा दिनांक 23.12.2019 को वादी की पुत्री के साथ जबरन दुष्कर्म किया गया था जिसके संबंध मे वादी द्वारा थाना धर्मसिंहवा पर दिनांक 28.12.2019 को अभियोग पंजीकृत कराया गया था । जिसमे आज दिनांक 29.12.2019 को थाना धर्मसिंहवा पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए उक्त आरोपी अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरणः- प्रभारी निरीक्षक थाना धर्मसिंहवा श्री रवीन्द्र कुमार मय हमराह ।