चौरीचौरा में बैंक अकाउंट हैक कर जालसाज ने उड़ाया ₹25हजार
गोरखपुर । चौरीचौरा क्षेत्र के भोपा बाजार निवासी अरविंद जैसवाल की बैंक अकाउंट हैक कर जाल साज₹25000 उड़ा ले गए|पीड़िता ने बताया कि उनका बैंक अकाउंट भारतीय स्टेट बैंक चौरीचौरा में है जब पीड़िता के मोबाइल पर मैसेज आया तब पीड़िता होश उड़ गए आनन-फानन में अरविंद जायसवाल ने भारतीय स्टेट बैंक चौरीचौरा के बैंक मैनेजर के पास जाकर शिकायत किया तब मैनेजर ने कहा कि आप पुलिस को एक लिखित शिकायत दें दीजिए तो उचित कार्रवाई किया जाएगा| पीड़िता अरविंद जयसवाल ने न्याय की गुहार लगाई।