रैली निकालकर यातायात जागरुकता माह का हुआ समापन

रैली निकालकर यातायात जागरुकता माह का हुआ समापन
               आज दिनाँक 30-11-2019 को अपर पुलिस अधीक्षक श्री असित श्रीवास्तव द्वारा यातायात जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । यातायात रैली को स्कूली बच्चों के सहयोग से मेहदावल बाईपास से शुरु कर रिजर्व पुलिस लाइन जनपद सन्तकबीरनगर मे समाप्त कर यातायात जागरुकता माह का शानदार समापन किया गया । नवम्बर माह में चले यातायात जागरुकता माह में जनपद के सभी थानाक्षेत्रों में यातायात पुलिस व प्रभारी निरीक्षकों/थानाध्यक्षों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम किए गये जिनमें मोटर साइकिल रैली निकालकर लोगों को जागरुक किया, जनपद के कुल 25 विद्यालयों मे जाकर छात्र / छात्राओं को यातायात नियमों ,संकेतों आदि के बारे में बताया गया,दुर्घटना से बचाव हेतु वाहनों जैसे ट्रैक्टर-ट्राली,ई-रिक्शा,आटो सहित विभिन्न वाहनो पर रिफ्लेक्टर लगाया  गया ,वाहन चालकों का निःशुल्क शिविर लगाकर नेत्र,कान एवं बीपी का चेकअप करवाया गया, ,राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे बसे लोगो को यातायात के सम्बन्ध में पम्पलेट,पोस्टर,बैनर आदि के माध्यम से जागरुक किया गया ,जनपद के समस्त थानों के द्वारा जागरुकता रैली व गोष्ठीयों का आयोजन किया गया ,जनपद में दिव्यांग बच्चों के द्वारा यातायात जागरुकता रैली निकालकर लोगों को यातायात के प्रति जागरुक किया,जनपद के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों के द्वारा पुलिस लाइन में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया व उत्साहवर्धन हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया, यातायात नियमों का पालन करने वाले चालकों को लड्डू खिलाकर उत्साहवर्धन किया गया । साथ ही जनपद में यातायात नियमों का पालन न करने पर  कुल 7102 वाहनों का चालान कर कुल 8,35,000 (आठ लाख पैतीस हजार) रुपये शमन शुल्क के रुप में वसूल कर राजकीय कोष में जमा कराया गया । जनपद में यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले प्रभारी यातायात श्री अनिल शर्मा, एचसीपी श्री नन्दलाल ,एचसीपी अजय राय, एचसीपी श्री भोला प्रसाद,एचसीपी श्री जगदम्बा गुप्ता,का0 अजय यादव,का0कृष्णानन्द पाण्डेय,का0 सन्दीप कुमार सिंह ,का0 अजय पाण्डेय, का0 गिरिजेश यादव, का0 सर्वेश कुमार मिश्रा को अपर पुलिस अधीक्षक सन्तकबीर नगर द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया व यातायात जागरुकता माह में जनपद में उनके द्वारा चलाये गये विभिन्न जनजागरुकता कार्यक्रमों की सराहना की गयी । इसके अतिरिक्त यातायात जागरुकता माह मे अपर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जनता को जागरूक करने वाले 1- एन0सी0सी0 हीरालाल इण्टर कालेज खलीलाबाद,2- स्काउट गाईड हीरालाल इण्टर कालेज खलीलाबाद,3- राजकीय कन्या इण्टर कालेज खलीलाबाद  संतकबीरनगर को भी पुरस्कार / प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद श्री आनन्द कुमार पाण्डेय , क्षेत्राधिकारी धनघटा श्री संदीप कुमार वर्मा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद श्री अजय कुमार सिंह ,प्रतिसार निरीक्षक श्री पंकज कुमार तिवारी सहित अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।