पटरी दुकानदारों का उत्पीड़न कर जबरन रंगदारी वसूलने के मामले में पुलिस ने की कार्यवाही 

गोण्डा। जिले के कस्बा धानेपुर क्षेत्र में झोपड़ पट्टी वालों का उत्पीड़न और टैक्स वसूली मामले में गैंग के एक गुर्गे पर माधवगंज निवासी राम मनोहर की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।


विगत कई वर्षों से धानेपुर थाना क्षेत्र के कुछ लोगों द्वारा एक गैंग बना कर सड़क के किनारे अथवा अन्यत्र किसी स्थान पर स्थित सरकारी भूमि पर झोपड़ पट्टी अथवा चाय पान की दुकान लगाने वालों को डरा धमका कर उनसे जबरन वसूली करने अथवा वसूली में सफल न होने पर शिकायती पत्र भेज कर कार्यवाही का दबाव बनाने के साथ ही धमकी देने और अभद्र अमर्यादित व्यवहार करने के मामले प्रकाश में आये थे। यही नहीं, तमाम ऐसे मामले भी अतीत की गर्त में हैं जिनका ताल्लुक इस गैंग से जुड़ा हो सकता है, जैसे क्षेत्र अथवा जनपद में कौन किस विभाग में नौकरी करता है अथवा उनके द्वारा संलग्न किये गए शैक्षिक प्रमाण पत्रों में या अन्य प्रपत्रों में क्या त्रुटियाँ हैं? क्षेत्र में संचालित मेडिकल स्टोर्स के कितने लाइसेंस धारी हैं अथवा किन किन डॉक्टर्स के पास क्या डिग्रियां हैं? सेक्रेटरी, ग्राम प्रधान स्कूलों के अध्यापक, आंगनबाड़ी कत्रियां, सफाई कर्मी इत्यादि लोगों का ब्यौरा जन सूचना के तहत निकाल कर उन्हें ब्लैक मेल करने जैसे मामलों में भी इनकी संलिप्तता उजागर हो सकते हैं।
क्षेत्र की सुरक्षा की कमान संभाले लोकप्रिय थानाध्यक्ष रतन कुमार पाण्डेय ने बताया कि ऐसे लोग जो कमजोर और गरीब लोगों का उत्पीड़न कर जबरन अवैध वसूली अथवा ब्लैक मेलिंग जैसे गोरखधंधे में शामिल हैं। शिकायत मिलने पर उन सभी पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील की है कि किसी को भी ऐसे लोगों से डरने की ज़रूरत नहीं है। यदि उन्हें कोई तंग करता है या जबरन वसूली करता है तो उसकी शिकायत सीधे थाने पर करें। ऐसे अराजकतत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि भूपेंद्र नामक व्यक्ति के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।