सार्वजनिक जुआ अधिनियम के अन्तर्गत 05 अभियुक्त गिरफ्तार, 1280 रुपये नकद व ताश के 52 पत्ते बरामद

सार्वजनिक जुआ अधिनियम के अन्तर्गत 05 अभियुक्त गिरफ्तार, 1280 रुपये नकद व ताश के 52 पत्ते बरामद


थाना दुधारा पुलिस द्वारा जुआ खेल रहे 05 अभियुक्तगण नाम पता 1 – एजाज अहमद पुत्र वसीम अहमद 2- राजकुमार पुत्र जयराम 3- अक्षय कुमार पुत्र रामप्यारे 4- कामराज पुत्र शिराज 5- राजेन्द्र कुमार पुत्र रामचरन निवासीगण सेमरियांवा थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर को 650 रुपये मालफड़, 630 रुपये जामातलाशी व ताश के 52 पत्तो के साथ गिरफ्तार कर थाना दुधारा पर मु0अ0सं0 120/20 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया ।


गिरफ्तार करने वाली टीम – उ0नि0 हरेकृष्ण सिंह मय हमराह ।