पीआरवी 1493 ने घायलो को पहुचाया अस्पताल
पीआरवी 1493 को थाना बखिरा क्षेत्र के अन्तर्गत इवेन्ट संख्या 10157 से कालर ने दुर्घटना होने के संबंध मे सूचना दी, इस सूचना पर पीआरवी कर्मियो द्वारा तत्काल 09 मिनट मे मौके पर पहुचकर घायल हुए व्यक्तियो को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया तथा दुर्घटना के सम्बन्ध मे थाना बखिरा को सूचित किया गया । पीआरवी कर्मियों द्वारा तत्काल घटना स्थल पर पहुचकर घायलो को अस्पताल भेजकर उनकी जान बचाई गई, जिसकी स्थानीय व्यक्तियों द्वारा सराहना की गयी ।
पीआरवी स्टाफ – मुख्य आरक्षी इन्द्रजीत यादव, आरक्षी दिनेश यादव, होमगार्ड चा0 अवधेश त्रिपाठी ।