मेंहदावल तहसील प्रशासन ने आरोग्य सेतु ऐप लोड कराने का सघन जांच अभियान चलाया

मेंहदावल तहसील प्रशासन ने आरोग्य सेतु ऐप लोड कराने का सघन जांच अभियान चलाया


संतकबीरनगर।जिलाधिकारी के निर्देश पर मेंहदावल तहसील प्रशासन ने आरोग्य सेतु हर मोबाइल धारक को लोड कराने की बीडा उठाते हुए सघन जांच अभियान चलाया। मोबाइल धारकों का मोबाइल हाथ में लेकर चेक किया और जिन मोबाइल धारकों ने ऐप नहीं लोड किया था उन्हें फटकार लगाई चेतावनी देते हुए अपने सामने ऐप को लोड कराते हुए उनका पालन कराने का नसीहत भी दिया। लोगों से अपील की अनावश्यक सड़क का हिस्सा न बनें लाक डाउन का पालन करते हुए अपने घरों में रहें जिससे कोरोना के संक्रमण पर विजय प्राप्त किया जा सके।
   उपजिलाधिकारी प्रेम प्रकाश अंजोर ने कहा कि आरोग्य सेतु ऐप आपकी सुरक्षा और कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव अलर्ट करने का बेहतर माध्यम है जिला प्रशासन ने हर मोबाइल धारक को यह ऐप डाउनलोड करने का निर्देश भी जारी कर रखा है। जिलाधिकारी के आदेश पर इस ऐप के लोड होने की जांच का निर्देश दिया गया है जिस किसी के मोबाइल पर यह ऐप लोड नहीं मिलेगा उसके विरुद्ध कानूनी व विधिक कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी।