क्वारंटीन सेंटर का निरीक्षण कर व्यस्थाओं के संबंध में ली गई जानकारी
संतकबीरनगर। जिलाधिकारी जनपद सन्तकबीरनगर रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर ब्रजेश सिंह द्वारा संयुक्तरुप से जिला जेल मे बनाये गए क्वारंटीन सेंटर का निरीक्षण कर व्यस्थाओं के संबंध में जानकारी ली गयी व संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । वहां पर रह रहे मजदूरों को संक्रमण से बचने के लिए सावधानीपूर्वक शारीरिक दूरी बनाकर रहने के संबंध में बताया गया । इसी क्रम मे थाना मेहदावल क्षेत्रान्तर्गत सरकारी विदेशी शराब की दुकान का निरीक्षण किया गया व दुकान के स्वामी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए बिक्री करने हेतु हिदायत दी गयी व वहां पर मौजूद लोगों से बताया गया कि जनपद मे धारा 144 लागू है मात्र आवश्यक कार्य हेतु ही घरों से बाहर निकलें व कार्य पूर्ण हो जाने पर तत्काल घर वापस चलें जायें कहीं पर भी अनावश्यक भीड़ न लगायें अन्यथा मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जायेगी । थाना मेहदावल क्षेत्रान्तर्गत जनता वैदिक महाविद्यालय क्वारंटीन सेंटर व माडल स्कूल दक्षिण पट्टी मेहदावल के अन्तर्गत कम्यूनिटी किचन का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।