जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में किया गया भ्रमण 

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में किया गया भ्रमण


  जिलाधिकारी सन्तकबीरनगर रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर ब्रजेश सिंह द्वारा संयुक्तरुप से जनपद संतकबीरनगर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया । महोदय द्वारा सर्वप्रथम थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्रान्तर्गत प्रभारी पुलिस चौकी तामेश्वरनाथ को निरन्तर भ्रमणशील रहकर चेकिंग करने व लाकडाउन का शत प्रतिशत अनुपालन कराये जाने के संबंध मे आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये । इसके उपरान्त थाना महुली क्षेत्रान्तर्गत हरिहरपुर बाजार मे भ्रमण किया गया व दुकानदारों को दुकान पर भीड़ न लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बिक्री करने हेतु निर्देशित किया गया । थाना धनघटा क्षेत्रान्तर्गत सब्जी मंडी का निरीक्षण किया गया तथा सब्जी विक्रेताओं को संक्रमण से बचने के लिए फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ नियमों का पालन करने हेतु कड़ी चेतावनी दी गयी । 
निरीक्षण के क्रम में थाना धनघटा क्षेत्रान्तर्गत बिड़हर घाट मे बने कम्यूनिटी किचन का भी निरीक्षण किया गया तथा भोजन बनाने वाले कर्मियों को सेनेटाइजर से हाथ स्वच्छ करने व मास्क का प्रयोग करने के साथ साथ साफ-सफाई के संबंध मे आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये ।