वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के सम्बन्ध में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक जनपद सन्तकबीरनगर द्वारा आगामी त्यौहार रमजान के दृष्टिगत मुस्लिम धर्म गुरुओ के साथ की गयी संयुक्त गोष्ठी

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के सम्बन्ध में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक जनपद सन्तकबीरनगर द्वारा आगामी त्यौहार रमजान के दृष्टिगत मुस्लिम धर्म गुरुओ के साथ की गयी संयुक्त गोष्ठी


संतकबीरनगर। रिजर्व पुलिस लाइन सभागार मे जिलाधिकारी सन्तकबीरनगर रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर ब्रजेश सिंह द्वारा संयुक्त रुप से आगामी त्यौहार रमजान के दृष्टिगत मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव हेतु जनभागीदारी को बढावा देने हेतु गोष्ठी की गयी । गोष्ठी मे सम्मिलित लोगों से रमजान के महीने मे कोरोना वायरस से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ मस्जिद मे न जाकर घर पर ही नमाज अदा करने को लेकर लोगों से बताने की अपील की गयी । गोष्ठी के दौरान बताया गया कि कोरोना वायरस से बचाव बिना जनजागरुकता के सम्भव नही है यह वायरस किसी भी देश, धर्म, जात - पात को नही देखता है किसी को भी यह संक्रमण हो सकता है कृपया सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का संयमित होकर कडाई से पालन करें इसमें ही सबकी भलाई है जिससे इस महामारी को मिलकर हराया जा सके । गोष्ठी के दौरान उपस्थित धर्मगुरुओं से सोशल मीडिया पर प्रसारित अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील की गयी ।