ट्विटर पर भ्रामक सूचना देने के संबंध मे युवक के खिलाफ अभियोग पंजीकृत

ट्विटर पर भ्रामक सूचना देने के संबंध मे युवक के खिलाफ अभियोग पंजीकृत


संतकबीरनगर। सन्तकबीरनगर पुलिस के ट्वीटर एकाउण्ट @santkabirnagpol पर एक व्यक्ति द्वारा ट्वीट कर के बताया गया कि बाबूराम पुत्र महेश निवासी टेमारहमत थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर जो विकलांग हैं उनके परिवार के पास खाने की पर्याप्त सामाग्री ना होने के कारण लाकडाउन मे भी भीख मांग रहे हैं, इनकी तत्काल सहायता की जाए, ट्विटर पर पोस्ट किया गया था । उक्त ट्वीट का सोशल मीडिया सेल द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए उक्त ट्वीट के संबंध मे प्रभारी पुलिस चौकी कांटे को अवगत कराया गया था । प्रभारी पुलिस चौकी कांटे द्वारा उक्त प्रकऱण को तत्काल संज्ञान में लेते हुए उनकी सहायता हेतु स्वयं जाकर राहत सामाग्री परिजनों को सुपुर्द किया गया था ।


   उक्त ट्वीट का संज्ञान तहसील प्रशासन द्वारा भी लेकर उक्त बाबूराम की सहायता हेतु क्षेत्रीय लेखपाल भी पहुंच गए । लेखपाल द्वारा भीख मांगने को लेकर जांच मे पाया गया कि बाबूराम उपरोक्त के पास पात्र गृहस्थी राशन कार्ड है तथा 30 कि0ग्रा0 राशन दिनांक 03.04.2020 को दिया गया है, बाबूराम उपरोक्त को पेंशन भी मिलता है तथा बैंक खाते मे 1.5 लाख रुपये नकद जमा है । बाबूराम विकलांग होने के कारण आदतन भीख मांगता व बेंचता है । जांच द्वारा पता चला कि ट्वीटर पर भ्रामक सूचना फैलाई गई है । 
प्रकरण के संबंध मे थाना कोतवाली खलीलाबाद पर मु0अ0सं0 228/20 धारा 188/269 भादवि व 52 आपदा प्रबन्धन अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
         संतकबीरनगर पुलिस प्रशासन द्वारा जनपदवासियों से अपील की जाती है कि किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अफवाह न फैलाएं ना ही किसी प्रकार की गलत सूचना दें अन्यथा आपके विरुद्ध विधिक कार्यवाही अमल मे लायी जायेगी ।