पुलिस का मानवीय चेहरा आया सामने, ट्विटर की सूचना पर विकलांग के घर जाकर पहुँचाया राहत सामाग्री

पुलिस का मानवीय चेहरा आया सामने, ट्विटर की सूचना पर विकलांग के घर जाकर पहुँचाया राहत सामाग्री


सन्तकबीरनगर। पुलिस के ट्वीटर एकाउण्ट @santkabirnagpol पर एक व्यक्ति द्वारा ट्वीट कर के बताया गया कि बाबूराम पुत्र महेश निवासी टेमारहमत थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर जो विकलांग हैं उनके परिवार के पास खाने की पर्याप्त सामाग्री ना होने के कारण लाकडाउन मे भी भीख मांग रहे हैं, इनकी तत्काल सहायता की जाए । उक्त ट्वीट पर तत्काल कार्यवाही करते हुए सोशल मीडिया सेल ने प्रभारी पुलिस चौकी कांटे जितेन्द्र यादव से सम्पर्क कर उनकी समस्या से अवगत कराया गया । प्रभारी पुलिस चौकी कांटे द्वारा उक्त प्रकऱण को तत्काल संज्ञान में लेते हुए उनकी सहायता हेतु स्वयं खाने पीने की आवश्यक सामाग्री चावल, दाल, आंटा, आलू, प्याज, तेल मशाल आदि ले जाकर उनके घर परिजनों को सुपुर्द किया गया । साथ ही परिजनो को यह भी भरोसा दिया गया कि आप किसी भी मदद हेतु बेहिचक पुलिस से सम्पर्क कर सकते है, उ0प्र0 पुलिस हमेशा आप सबकी  सहायता हेतु तत्पर है । प्रभारी पुलिस चौकी कांटे जितेन्द्र यादव के इस कार्य की चारों ओर आम जनमानस में भूरि- भूरि प्रशंसा हो रही है ।