पीआरवी 3305 ने घायल को पहुचाया अस्पताल
पीआरवी 3305 को थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के अन्तर्गत इवेन्ट संख्या 2441 से कालर ने किसी व्यक्ति द्वारा महिला को जान से मारने का प्रयास करने के सम्बन्ध मे सूचना दी, इस सूचना पर पीआरवी कर्मियो द्वारा तत्काल 08 मिनट में मौके पर पहुचकर घायल हुई महिला को जरिए 108 एम्बुलेंस अस्पताल भेजा गया तथा दोनो पक्षो को विधिक कार्यवाही हेतु थाना कोतवाली खलीलाबाद को सुपुर्द किया गया । पीआरवी कर्मियो की सतर्कता एवं सूझबूझ से घटनास्थल पर समय से पहुचकर घायल महिला की जान बचाई गई जिसकी स्थानीय व्यक्तियो द्वारा सराहना की गई ।
पीआरवी स्टाफ- आरक्षी रामअशीष चौहान, होमगार्ड चालक मनीष पाण्डेय ।