ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गोरखपुर गौरव सिंह सोगरवाल का लॉकडाउन में बढ़ती गर्मी को देखते हुए नई पहल,घर बैठे बनवाईये एसी,कूलर,पंखा या फ्रिज कुछ भी,कारीगरों की लिस्ट जारी

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गोरखपुर गौरव सिंह सोगरवाल का लॉकडाउन में बढ़ती गर्मी को देखते हुए नई पहल,घर बैठे बनवाईये एसी,कूलर,पंखा या फ्रिज कुछ भी,कारीगरों की लिस्ट जारी


गोरखपुर। शहर में लगातार 34 दिनो से लॉक डाउन है। शहर में जरूरी कार्य छोड़ सारे कार्य ठप है।। हर तरह के आवाजाही पर रोक है। अप्रैल का आखरी सप्ताह है और गर्मी दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही इस बीच जिनके एसी, पंखे, कूलर या फ्रिज खराब हो गए है उनकी मुसीबत और बढ़ गयी है।लोग कोरोना संक्रमण व लॉकडाउन के कारण बाहर बनवाने नही जा सकते ना नया खरीदने जा सकते है क्योंकि सभी दुकाने भी बन्द है।इन्ही मुसीबतों को कम करने के लिए एसडीएम सदर गौरव सिंह सोंगरवाल द्वारा नई पहल शुरू की गई है।अब एसी,कूलर,पँखा,फ्रीज या कोई भी विद्युत उपकरण खराब हो तो उसका कारीगर एक कॉल पर आपके घर आएंगे। साथ ही ऐसे दुकानों की भी सूची जारी की गई है जो इनमें लगने वाले समानों की आपूर्ति कर सके।


जॉइंट मजिस्ट्रेट के द्वारा ये भी सूचना दी गयी है कि अगर कोई कम्पनी या दुकान या मैकेनिक अपना लिस्ट में नाम जोड़वाना चाहता हो और मानक पूर्ति करता हो तो वह सम्बंधित अधिकारी से मिल जोड़वा सकता है। बताते चले कि गोरखपुर होम डिलेवरी सिस्टम पूरे भारत मे मशहूर हुई है यहां तक कि इसकी बढ़ाई पीएमओ तक ने की है तथा इस सिस्टम को कई राज्यो ने अपनाया है।