गोरखपुर महराजगंज सीमा पर ई-पास के बिना गाड़िया नही होगी पास, प्रशासन हुई सख्त

गोरखपुर महराजगंज सीमा पर ई-पास के बिना गाड़िया नही होगी पास, प्रशासन हुई सख्त



गोरखपुर।गोरखपुर महराजगंज सीमा पर आज सुबह से गाड़ीयों की लाइन लगी हुई थी।क्योंकि उसमें ज्यादातर सरकारी कर्मचारी ,बैंक और हॉस्पिटल के स्टाफ की गाड़ियां थी। पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद थी किसी भी निजी वाहनों को ना तो आने दिया जा रहा था और ना ही जाने दिया जा रहा था।डॉक्टर की टीम भी चेक पोस्ट पर 24 घंटे अपनी सेवा दे रही है।डॉक्टर टीम के अनुमति के बिना किसी भी मरीज या एम्बुलेंस को आने या जाने की अनुमति नही दी जा रही है।


पुलिस प्रशासन के द्वारा बार बार सरकारी कर्मचारियों ,बैंक,स्वस्थ कर्मियों से निवेदन किया जा रहा है कि वो अपना ई-पास बनवा ले पर बहुत लोग लापरवाह बने हुए है।कैम्पियरगंज थानाध्यक्ष निर्भय नारायण सिंह ने बताया की वो ही गाड़िया गोरखपुर सीमा पार करेगी जिसके पास ई-पास मौजूद होगा।


बैरियर ड्यूटी पॉइंट पर शम्भु दयाल ,अनूप मिश्रा ,मुरारी,सी बी सिंह,और पुलिस मित्र के कुछ वालेंटियर भी मौजुद है