बुजुर्ग का पुलिस ने करवाया इलाज, सकुशल पहुंचाया घर

बुजुर्ग का पुलिस ने करवाया इलाज, सकुशल पहुंचाया घर


संतकबीरनगर। ग्राम कठवतिया थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर निवासी श्री राजदेव पुत्र स्व0 रामजस उम्र लगभग 70 वर्ष को ऑत मे सूजन और किडनी की समस्या होने के कारण इलाज हेतु वह अपनी पोती संजना से साथ सिकरीगंज गोरखपुर जा रहे थे बार्डर सील होने के कारण उन्हे सिकरीगंज पुलिस द्वारा गोरखपुर जाने से रोका गया जिसके उपरान्त वह अपने घर वापस आ गए, जिसका वीडियो बनाकर विभिन्न न्यूज पोर्टल व समाचार चैनल द्वारा सोशल मीडिया पर प्रसारित किया गया, जिस पर संतकबीरनगर पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए प्रभारी पुलिस चौकी बसवारी थाना धनघटा उ0नि0 श्री कामेश्वर मिश्र द्वारा ग्राम कठवतिया जाकर उपरोक्त मरीज को साथ लेकर सिकरीगंज पुलिस से सम्पर्क कर सिकरीगंज ले जाकर उनका इलाज करवाया गया तथा उन्हे सकुशल उनके घर पहुचाया गया ।