अपर जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा किया गया सब्जी मंडी का औचक निरीक्षण
संतकबीरनगर। राष्ट्रीय राजमार्ग पर सरैया बाईपास के पास स्थित सब्जी मंडी परिसर का अपर जिलाधिकारी संजय पांडेय व अपर पुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव द्वारा संयुक्त रुप से औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान देशव्यापी लाकडाउन को देखते हुए फिजिकल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए मंडी परिसर मे शहर और देहात से आये हुए फुटकर सब्जी विक्रेताओं को सब्जी मंडी मे सब्जी न लाने के लिये कड़ी चेतावनी दी गयी साथ ही साथ निरीक्षण के दौरान पाया गया कि काफी लोग मोटरसाइकिल पर सब्जी लादकर मंडी मे आ रहे हैं जिनका मोटर वाहन अधिनियम के अनंतर्गत चालान भी किया गया।