आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद, 02 अभियुक्त गिरफ्तार
थाना धनघटा पुलिस द्वारा 10 – 10 लीटर (कुल 20 लीटर) अवैध कच्ची शराब के साथ 02 अभियुक्त नाम पता - 1 – सोनू पुत्र भालचन्द 2 – रामगनेश पुत्र स्व0 बसन्ती निवासीगण किठिउरी थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर थाना धनघटा पर क्रमशः मु0अ0सं0 290/20 व 291/20 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।