समाजिक दूरी को दरकिनार कर रहा है सब्जी मंडी सचिव कार्यालय
सन्तकबीरनगर : वाहनो के पास बनवाने के लिए सचिव नवीन सब्जी मंडी कार्यालय सन्त कबीर नगर मे उमड़ा जत्था । वहां नही देखी गयी समाजिक दूरी , बेधड़क किये जा रहे है मंडी कार्यालय मे अनवरत कार्य , बनाये जा रहे वाहन पास , एक - एक फर्म के नाम से चार - चार , पांच - पांच दिये जा रहे है पास । सब्जी मंडी सचिव द्वारा नही कराया जा रहा लाकडाउन का अनुपालन । जहां पूरा देश प्रधानमंत्री से लेकर राज्यो के मुख्यमन्त्री तक कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए नित नये हथकंडे अपनाये जा रहे है वही आम जनमानस को जागृत करने के लिए अपील पर अपील किया जा रहा है आप लोग समाजिक दूरी बनाये रखे व मास्क लगाये रखे । कार्यालयो मे सेनेटराइज की मुकम्मल व्यवस्था के बाद अपने - अपने कार्यो का संपादन करे । लेकिन नवीन सब्जी मंडी सचिव कार्यालय मे ऐसा कुछ नही दिखा । कागजी जवाबदेही मे मशगूल दिखायी पड़ते है सचिव । पत्रकारो के प्रतिनिधि मण्डल द्वारा सब्जी का थोक व फुटकर रेट पूछे जाने पर सचिव अमित गुप्ता ने बताया कि मंडी मे किसी भी चीज की कमी नही है प्रचुर मात्रा मे उपलब्ध है भाव यथास्थित बरकरार है । सब्जी के थोक व्यवसाई मासा अल्लाह को आगे करते हुए सचिव ने कहा मुझसे ज्यादा मासा अल्लाह भाई जानते है सब्जियां सड़ रही है कोई खरीदने वाला नही है । रहेगे भी कहां से जनता प्रधानमंत्री और मुख्यमन्त्री के अपील के मुताबिक कोरोना वायरस से बचने के लिए घरो से नही निकल रही है । गांव और मुहल्लो मे महंगी रेट से कर रहे खरीदारी । जो शायद ये दिखा रहे है के हम तो सुधरने के लिए तैयार है पर सुधारने वाला तैयार नही है ।