गोरखपुर । आम नागरिकों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन ऑनलाइन सर्विसेज भी उपलब्ध करने को लेकर सभी दुकानदारों से वार्ता की जा रही है कि वह लोगों को 2 घंटे के अंदर होम डिलीवरी सर्विसेज उपलब्ध कराई जाए जिसको लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर गौरव सिंह सोगरवाल ने अधिकारियों के साथ मीटिंग की। नागरिकों को ऐमेज़ॉन फ्लिपकार्ट की तरह सुविधा उपलब्ध कराई जाए जिससे लोग घर से ना निकले ।उन्हें उनके जरूरी सामान उनके घर तक ही पहुंचा दिया जाए और भीड़भाड़ से लोग बच सके ।सोशल डिस्टेंस भी बना रहे क्योंकि कोरोना जैसी संक्रमण से लड़ने की जंग में सोशल डिस्टेंस बहुत जरूरी है ऐसे में तहसील सदर कार्यालय में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट /एसडीएम सदर गौरव सिंह ने अपर उपजिलाधिकारी सदर, डिप्टी कमिश्नर ,तहसीलदार सदर, नायब तहसीलदार नगर व समस्त राजस्व निरीक्षक व तहसील स्टाफ की उपस्थिति में बैठक की गई। सभी दुकानदारों को सूचीबद्ध कर ही कॉमर्स के माध्यम से गोरखपुर की जनता को ऑनलाइन डिमांड पर 2 घंटे के अंदर होम डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
होम डिलीवरी की सुविधा के लिए जिला प्रशासन तैयार कर रहा है खाका