बखिरा पुलिस नें उपजिलाधिकारी मेहदावल के नेतृत्व में रोड़ पर पैदल यात्रा कर रहे मजदूरों/श्रमिकों को फ़ल, पानी , बिस्किट आदि की व्यवस्था व मेडिकल जांच के लिए CHC मेहदावल भेजवाया
=================
पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर ब्रजेश सिंह द्वारा दिये गये निर्देश कि “ रोड़ पर मिले यात्रियों की हो मदद” के क्रम में थाना बखिरा पुलिस द्वारा आज दिनांक 29.03.2020 को बखिरा थाना क्षेत्र में दुर्गजोत चौराहे पर,बजाज चीनी मिल रुधौली में काम कर रहे मजदूर/श्रमिक जो कोरोना वायरस के डर के कारण रुधौली से पैदल चल कर आ रहे थे को उपजिलाधिकारी महोदय मेहदावल ,प्रभारी थाना बखिरा धर्मेन्द्र सिंह व चौकी प्रभारी दुर्गजोत उपनिरीक्षक विवेकानन्द तिवारी के द्वारा दुर्गजोत चौराहे पर रोककर फ़ल ,पानी, बिस्किट आदि की व्यवस्था करायी गयी तत्पश्चात मेडिकल जांच के लिए गाड़ी की व्यवस्था कर पुलिस द्वारा मजदूरों / श्रमिकों को चिकित्सालय मेहदावल भिजवाया
मजदूरों/श्रमिकों का विवरण निम्नवत है -
1. जिला सिवान( बिहार)- 22 लोग
2. जिला गोरखपुर - 5 लोग
3. जिला देवरिया - 2 लोग