सर्विलांश टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर वादी का 45900 रुपये कराये गये वापस

सर्विलांश टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर वादी का 45900 रुपये कराये गये वापस


विजेन्द्र शुक्ल पुत्र श्री राधेश्याम शुक्ल निवासी बरदहिया बाजार संतकबीरनगर द्वारा दिनॉक 06-01-2020 को सूचना दी गई कि मेरे बेटे ने अमेजान कस्टमर केयर से कुछ पुराने लेनदेन के बारे मे जानकारी के लिए गूगल से अमेजान कस्टमर केयर का नम्बर सर्च कर दिये गये नम्बर पर फोन कर बैंक डीटेल बता दिया जिससे मेरे एकाउण्ट से 49280 रुपये किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा निकाल लिये गये । इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर ब्रजेश सिंह के निर्देशन मे सर्विलांश सेल संतकबीरनगर द्वारा तत्काल त्वरित कार्यवाही करते हुए 45900 रुपये वादी के खाते मे वापस कराये गये, जिस पर वादी द्वारा प्रसन्न होकर पुलिस टीम को धन्यवाद दिया गया ।


रिफन्ड कराये गये रुपये - 45900
पुलिस टीम का विवरण –
उ0नि0 श्री प्रदीप सिंह, का0 प्रदीप कुशवाहा ।