संतकबीरनगर पुलिस द्वारा किए गये सराहनीय कार्य

संतकबीरनगर पुलिस द्वारा किए गये सराहनीय कार्यों का विवरण


 घर मे घुसकर लड़की के साथ छेड़छाड़ व मारपीट करने तथा जान माल की धमकी देने के मामले मे वांछित अभियुक्तगण गिरफ्तार


थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 787/19 धारा 147/323/504/506/354(क)/452/325 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट मे वांछित अभियुक्तगण नाम पता – 1 – हरेन्द्र 2 – धर्मेन्द्र पुत्रगण चन्द्रभान निवासीगण थवईपार थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार किया गया ।
लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने व दुष्कर्म करने के मामले मे वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 65/20 धारा 363/366(A)/376/506 भादवि व ¾ पाक्सो एक्ट मे वांछित अभियुक्त नाम पता शम्सुद्दीन पुत्र मो0 शरीफ निवासी अमावा थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार किया गया ।
लड़की के साथ छेड़छाड़ व मारपीट करने के मामले मे वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
थाना धर्मसिंहवा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 04/20 धारा 354(क)/504/506 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट मे वांछित अभियुक्त नाम पता विवेक कुमार पुत्र महेन्द्र कुमार पाण्डेय निवासी रैधरपार थाना धर्मसिंहवा जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार किया गया ।


वारण्टी
थाना दुधारा पुलिस द्वारा एक वारण्टी नाम पता धनपत पुत्र लौटूराम निवासी अहिरौली थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार किया गया ।
थाना मेंहदावल पुलिस द्वारा 02 वारण्टी नाम पता – 1 – अनिरुद्ध जयसवाल पुत्र छेदी निवासी उत्तरपट्टी 2 – बेचन पुत्र रामलखन निवासी नटवा विचऊपुर थाना मेहदावल जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार किया गया ।
थाना बेलहर कला पुलिस द्वारा एक वारण्टी नाम पता दूधनाथ पुत्र रामराज निवासी बेलहर खुर्द थाना बेलहर कला जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार किया गया ।


शान्ति भंग (151/107/116 सीआरपीसी) मे 05 अभियुक्त गिरफ्तार
• थाना धनघटा पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी मे 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । 
• थाना बेलहर कला पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी मे 03 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । 


मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 60 वाहनो से 93400 रु0 सम्मन शुल्क वसूल
     आज दिनांक 30-01-2020 को जनपद संतकबीरनगर के सभी थाना क्षेत्रो मे बैंक / वाहन / संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग के दौरान समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष / प्रभारी यातायात द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कड़ी कार्यवाही करते हुए 60 वाहनो से 93400 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया ।


एन्टी रोमियो अभियान के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही
 आज दिनांक 30-01-2020 को जनपदीय पुलिस व एण्टी रोमियो टीम द्वारा मनचले / रोमियो चेकिंग के दौरान 24 स्थानों पर चेक करते हुए कुल 83 व्यक्तियों को चेक किया गया जिसमे से मनचले व शोहदे किस्म के 01 लड़के से पूछताछ कर कड़ी चेतावनी देकर छोड़ा गया तथा हिदायत दी गई कि बिना किसी कारण के बाजारों व चौराहों के आसपास दोबारा घूमते हुए पाये जाने पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी ।