संतकबीरनगर पुलिस द्वारा पेश की गयी मानवता की मिशाल, बीमार व 03 दिन से भूंखी वृद्धा को खाना खिलाकर कराया गया इलाज व ठंड से बचने के लिए दिया गया कंबल
आज दिनांक 03.01.2019 को एक वृद्ध महिला नाम पता गेना देवी उम्र करीब 65 वर्ष पत्नी अधारे निवासी तुलसीपुर थाना मेहदावल जनपद संतकबीरनगर जो अपनी शिकायत लेकर थाना मेहदावल पर थानाध्यक्ष श्री करुणाकर पाण्डेय के समक्ष पेश हुई । महिला ने बताया कि उसका बेटा व बहु खाना नहीं दे रहे हैं वह 03 दिन से खाना नही खायी है तथा वह बीमार भी है । भूंखी प्यासी महिला को देखकर थानाध्यक्ष मेहदावल द्वारा मानवता की मिशाल पेश करते हुए तत्काल उसे पहले भोजन कराया गया तथा अपने हमराही कर्मचारीगण के साथ सरकारी वाहन से इलाज कराने हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मेहदावल ले जाया गया । ठण्ड के प्रकोप को देखते हुए थानाध्यक्ष मेहदावल द्वारा महिला को कंबल भी उपलब्ध कराया गया, महिला द्वारा थानाध्यक्ष महोदय मेहदावल का ह्रदयातल से आभार प्रकट किया गया । संतकबीरनगर पुलिस द्वारा किए गए इस नेक कार्य की लोग काफी तारीफ व सराहना कर रहे है ।