पीआरवी 3311 ने विवाद को कराया शान्त

पीआरवी 3311 ने विवाद को कराया शान्त-


पीआरवी 3311 को थाना धनघटा क्षेत्र के अन्तर्गत इवेन्ट संख्या 00606 से कालर ने दो पक्षों में मारपीट / विवाद होने के सम्बन्ध में सूचना दी, इस सूचना पर पीआरवी कर्मियो द्वारा तत्काल 04 मिनट में मौके पर पहुचकर विवाद को शान्त कराकर मारपीट मे घायल हुए व्यक्ति को 108 एम्बुलेंश से इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया तथा प्रतिवादी को विधिक कार्यवाही हेतु थाना धनघटा को सुपुर्द किया गया । पीआरवी कर्मियों की सतर्कता एवं सूझबूझ से घटनास्थल पर समय से पहुचकर विवाद को शान्त कराकर एक बड़ी घटना घटित होने से रोक दिया गया, जिसकी स्थानीय व्यक्तियों द्वारा सराहना की गयी । 


पीआरवी स्टाफ - आरक्षी त्रिवेणी शाह, होमगार्ड चालक राकेश सिंह ।