नाथनगर स्थित भारतीय स्टेट बैंक मे हुई चोरी मे वांछित 05 हजार का इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार

नाथनगर स्थित भारतीय स्टेट बैंक मे हुई चोरी मे वांछित 05 हजार का इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार


थाना महुली पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 02/20 धारा 457/380 भादवि मे वांछित अभियुक्त नाम पता रामकृष्ण यादव उर्फ कृष्णा पुत्र रामशबद निवासी हटवा थाना महुली जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार किया गया ।
विदित हो कि दिनॉक 31.12.2019 की रात्रि को थाना महुली क्षेत्र मे स्थित भारतीय स्टेट बैंक नाथनगर मे कुछ अज्ञात व्यक्तियो द्वारा की गयी चोरी के सम्बन्ध मे शाखा प्रबन्धक नाथनगर श्री प्रभात पाण्डेय की तहरीर पर थाना महुली पर मु0अ0सं0 02/2020 धारा 457/380 पंजीकृत किया गया था घटना के अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर ब्रजेश सिंह द्वारा थाना महुली, थाना बेलहर कला व स्वाट टीम/ सर्विलांश की संयुक्त टीम गठित कर घटना के अनावरण हेतु निर्देशित किया गया था । संयुक्त टीम द्वारा दिनॉक 07-01-2020 को थाना महुली क्षेत्र के अन्तर्गत सकरैचा मोड़ के पास से घटना मे संलिप्त 02 अभियुक्त -  1 – श्रीभागवत यादव 2 – दिनेश को एक ब्रेजा कार रजिस्ट्रेशन नं0 यूपी 53 CY 4847 के साथ गिरफ्तार किया गया था । शेष वांछित अभियुक्तो मे से एक अभियुक्त नाम पता रामकृष्ण यादव उर्फ कृष्णा पुत्र रामशबद निवासी हटवा थाना महुली जनपद संतकबीरनगर को आज दिनॉक 13.01.2020 को थाना महुली क्षेत्र के अन्तर्गत मुकुन्दपुर चौराहे के पास से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।


गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण –
1 – रामकृष्ण यादव उर्फ कृष्णा पुत्र रामशबद निवासी हटवा थाना महुली जनपद संतकबीरनगर ।


बरामदगी का विवरण –
CCTV कैमरे का DVR 
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
प्रभारी निरीक्षक महुली  प्रदीप कुमार सिंह, उ0नि0 
 अमला यादव, उ0नि0 राम प्रवेश यादव, मुख्य आरक्षी अनिल कुमार यादव, आरक्षी संतोष यादव, चालक मुख्य आरक्षी श्रवण यादव ।