अवैध शराब की तस्करी के मामले में वैभव चतुर्वेदी गिरफ्तार

अवैध शराब की तस्करी के मामले में वैभव चतुर्वेदी अरेस्ट


अवैध शराब कारोबार मामले में थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 803/19 धारा 419 / 420 / 467 / 468 / 471 / 120बी / 34 भा0द0वि0 व 60 / 63  / 69(C) आबकारी अधिनियम में विवेचना के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त वैभव चतुर्वेदी पुत्र विनय कुमार चतुर्वेदी निवासी प्रभा भवन मुखलिसपुर रोड थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सन्तकबीरनगर को गिरफ्तार किया गया । 
 विदित हो कि दिनांक 01.12.2019 को थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्रान्तर्गत इण्डस्ट्रियल एरिया मे प्लाट सं0 ई-22 तथा एक कण्टेनर व टैंकर में उ0प्र0 से बाहर बिक्री हेतु शराब अवैध रुप से भण्डारण व बिक्री के लिए बिहार ले जाते हुए 06 अभियुक्तों व 50 लाख रुपयों से अधिक मूल्य की अवैध शराब बरामद की गयी थी, जिसमें थाना कोतवाली खलीलाबाद पर अभियोग पंजीकृत किया गया था जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली श्री अजय कुमार सिंह द्वारा की जा रही थी जिसमें विवेचना के दौरान प्रकाश में आये अन्य 02 अभियुक्तगण हरिशंकर सिंह व  विकास श्योराण को गिरफ्तार किया गया था । आज दिनांक 10.01.2020 को प्रभा इण्डस्ट्रीज प्लाट सं0- ई-22 के डायरेक्टर वैभव चतुर्वेदी को पूछताछ के बाद  धारा 69(C) आबकारी अधिनियम में बढोत्तरी करते हुए गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।  
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण – प्रभारी निरीक्षक  अजय कुमार सिंह, हे0का0 राघवेन्द्र पाण्डेय, हे0का0 जमीर अहमद, चालक संजय ।