ज़रूरतमन्दों की मदद के लिए सभी को आगे आना चाहिए- एसपी ट्रैफिक

एसपी ट्रैफिक ने ज़रूरतमन्दों में बाटा कम्बल


कम्बल पाकर ज़रूरतमन्दों के आंखों से छलक आये आंसू


ज़रूरतमन्दों की मदद के लिए सभी को आगे आना चाहिए- एसपी ट्रैफिक


गोरखपुर: उत्तर भारत में लगातार बढ़ रही कड़ाके की ठंड से आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है ऐसे में जहां सरकार जरूरतमंदों के लिए आगे आ रही है वही तमाम लोग ऐसी भी है जो ज़रूरतमंद लोगो को गर्म कपड़े कम्बल आदि समान दे रहे है। आज गोरखपुर के पुलिस अधीक्षक यातायात आदित्य प्रकाश वर्मा भी उन तमाम ज़रूरतमंद लोगो को कम्बल वितरित करते हुए नज़र आये एसपी ट्रैफिक ने शाम को अपने कार्यालय और स्टेशन के आस पास सड़को पर ज़रूरत मंदो को कम्बल दिया एसपी ट्रैफिक ने बताया है कि इस कपकपाती ठंड में गरीब मज़दूर ऐसे तमाम लोग है जो एक अदद कम्बल के लिए परेशान है समाज के सभी लोगो को आगे आ कर इनकी मदद करनी चाहिए आज मैंने भी करीब 50 से अधिक ज़रूरतमंदों को कम्बल दिया मुझे आज दिली खुशी महसूस हुई है ईश्वर इस ठंड से सभी को बचाये।