पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर श्री ब्रजेश सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे 'साथ-साथ' कार्यक्रम (टूटते परिवार को जोड़ने की एक पहल) के आयोजन में आज दिनांक 01.12.2019 को परिवार परामर्श केन्द्र महिला थाना जनपद संतकबीरनगर पर प्रभारी निरीक्षक महिला थाना *डा0 शालिनी सिंह* एवं नियुक्त सदस्य *श्री रिफातुल्लाह अंसारी* की अध्यक्षता में कुल 03 मामलें आयें, सभी मामलो में सुलह समझौता करवाया गया ।
1. श्रीमती अफसाना खातून पुत्री नसीम आलम निवासी- सुकरौली थाना दुधारा जनपद - संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष मो0 मारुफ पुत्र श्री अबुल हसन निवासी ग्राम- गौरी बुजुर्गथाना गौर बाजार जनपद - देवरिया । दोनो पक्ष में सुलह समझौता कराया गया ।
2. श्रीमती अनीता यादव पत्नी श्री श्यामसुन्दर गौड़ निवासी-खुशियापार थाना कोतवालीखलीलाबाद जनपद - संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष श्री श्यामसुन्दर गौड़ पुत्र श्री रामचन्द्र निवासी ग्राम- खुशियापार थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद - संतकबीरनगर । दोनो पक्ष में सुलह समझौता कराया गया ।
3. श्रीमती सरोजा देवी पुत्री श्री दयानन्द प्रसाद निवासी ग्राम सीवान थाना- सीवान जिला- सीवान बिहार व द्वितीय पक्ष श्री संतोष कुमार पुत्र स्व0 लक्ष्मी नारायन निवासी- ग्राम बखिरा थाना –बखिरा जनपद - संतकबीरनगर । दोनो पक्ष में सुलह समझौता कराया गया ।