तहसील प्रशासन ने अलाव के निरीक्षण के साथ ठंड ठिठर रहे असहायों में बांटा कम्बल
गोरखपुर । कैम्पियरगंज क्षेत्र में कड़ाके की ठंड व गलन को देखते हुए एसडीएम मनोज कुमार तिवारी ने जगह-जगह अलाव का निरीक्षण किया तथा कैम्पियरगंज स्टेशन सहित अन्य जगहों पर जाकर असहाय लोगों में कंबल वितरण किया।निरीक्षण के उपरांत राजस्व निरीक्षक दिलीप गुप्ता को क्षेत्र में रहकर अलाव की भरपूर व्यवस्था का निर्देश दिया।उन्होने कैम्पियरगंज कस्बा सहित बस स्टैंड चौराहा,महावनखोर,मोदीगंज,लोहरपुरवा,रामचौरा, मछलीगांव में अलाव का निरीक्षण किया।
पीपीगंज क्षेत्र के जंगल बिहुली के भगवानपुर चौराहे पर उपजिलाधिकारी मनोज तिवारी व नायब तहसीलदार वशिष्ट वर्मा साथ में राजस्व निरीक्षक माधवेन्द्र सिंह ने ठंड को देखते हुए जगह जगह गरीबों में कंबल वितरण किया गया।वहीं पीपीगंज रेलवे स्टेशन पर बैठी ठंड से ठिठुर रही अर्ध विछिप्त महिला को भी कंबल दिया।एसडीएम मनोज तिवारी ने बताया कि गरीबों को ठंड से बचाने के लिए हर संभव मदद किया जाएगा ताकि कोई भी गरीब ठंड से परेशान न हो सके।