सेमरियावां ब्लॉक परिसर में वृक्षों की नीलामी हुई स्थागित
■ मो.अहमद सदस्य के नेतृत्व में दर्जनों लोगो ने ब्लॉक पर किया प्रदर्शन
संतकबीरनगर। मंगलवार को सेमरियावां ब्लॉक परिसर में स्थित वृक्षों की नीलामी के विरोध में जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद अहमद के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने ब्लॉक परिसर में पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। जिसके उपरांत उच्च अधिकारियों द्वारा अगली तिथि घोषित किए जाने तक वृक्ष नीलामी को स्थागित कर दिया गया। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद अहमद के नेतृत्व में हाजी शमीम अहमद, जेयाऊरहमान, शबी अहमद, जावेद अहमद, कमरुल हसन, रिजवान अहमद, गंगा सागर, अलीमुद्दीन, शलीम अतहर, वसीम अहमद, असकार अहमद, एजाज अहमद आदि लोगो ने वृक्षों की नीलामी में विरोध प्रदर्शन करते करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने पर्यावरण की रक्षा और भारत को हरा-भरा बनाने के लिए वृक्षारोपण के तमाम कार्यक्रम चलाये ताकि पर्यावरणीय प्रदूषण से निजात मिल सके लेकिन बिना कारण के वृक्षों को काटने के लिए नीलामी कराया जाना गलत है। यह वृक्ष हमारे पूर्वजों ने लगाये हैं। अगर ब्लाक प्रशासन नीलामी निरस्त नहीं की जाती तो चिपको आन्दोलन शुरू होगा। बीडीओ आर.के. चतुर्वेदी ने बताया कि वृक्षों की नीलामी स्थगित कर दी गयी है उच्चाधिकारियों से वार्ता के बाद अगली तिथि तय की जायेगी। इस बारे में ब्लाक प्रमुख मुमताज़ अहमद ने कहा कि वृक्ष अन्दर से खोखले हो गये हैं जिससे पेड़ से ब्लाक की चहारदीवारी व भवन को नुकसान पहुंच सकता है। ब्लाक परिसर में पेड़ लगवाये जायेंगे। ब्लाक को हराभरा और सुन्दर बनाना मेरा लक्ष्य है।