सर, हमारी कक्षा के साथी आदित्य को ढूंढ़ दीजिए

सर, हमारी कक्षा के साथी आदित्य को ढूंढ़ दीजिए



मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दर्शन कार्यक्रम में अपनी व्यस्त दिनचर्या के कारण शामिल न होने से फरियादियों में निराशा दिखी। हालांकि मुख्यमंत्री के निर्देश पर सीएम कैंप कार्यालय के प्रभारी और जिले के आला अधिकारियों ने हिन्दू सेवाश्रम के सभागार में फरियाद सुनी। इस दौरान गोला के केआर मेमोरियल एकेडमी में पढ़ने वाले छात्र आदित्य राज शर्मा की मां और उसके साथी सहपाठियों ने रोते हुए गुहार लगाई कि उनके आदित्य की तलाश की जाए। 27 से लापता आदित्य का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।


सुरदापार शुक्ल गोला निवासी मुनिता देवी ने डीएम को बताया कि उनका लड़का आदित्य राज 27 को स्कूल गया था लेकिन घर नहीं लौटा। आदित्‍य 13 साल का है। वह छठवीं का छात्र है। विद्यालय से पता चला की वह विद्यालय आया ही नहीं था। उसकी कक्षा के छात्र भी उसकी तलाश कर रहे हैं । स्थानीय पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज किया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं कर रही। मांग किया कि उनके बेटे के लापता होने अपहरण का मामला दर्ज किया जाए और क्राइम ब्रांच से जांच कराई जाए। जनता दर्शन कार्यक्रम सुबह 7 बजे से शुरू हुआ। 9 बजे तक 300 से ज्यादा लोगों की अधिकारियों ने फरियाद सुनी। सीएम कैंप कार्यालय प्रभारी मोतीलाल सिंह, डीएम केविजयेंद्र पांडियन, एसएसपी डॉ सुनील गुप्ता, कमिश्नर जयंत नार्लिकर, आईजी और एडीजी भी उपस्थित रहे। 


12 माह बाद भी नाबालिग बेटे के हत्यारे गिरफ्तार नहीं
उधर सीतापुर जिले के कोडवा धमधमपुर से आई विमला देवी ने गुहार लगाया कि उसकी नाबालिक लड़के हरीश का 12 जनवरी को कत्ल कर दिया गया। इस मामले में नामजद रेऊसा पुलिस ने अब्बार, इसरार, महताब और इकरार के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था लेकिन अब तक किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकती है। जबकि आरोपी जान से मारने की धमकियां देते हुए मामला वापस लेने का दबाव बना रहे हैं।