संतकबीरनगर पुलिस द्वारा किए गये सराहनीय कार्यों का विवरण
अवैध शराब का कारोबार करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग का सदस्य गिरफ्तार
थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 803/19 धारा 419 / 420 / 467 / 468 / 471 / 120बी / 34 भा0द0वि0 व 60 / 63 / 72 आबकारी अधिनियम में विवेचना के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त हरिशंकर सिंह पुत्र जगदम्बिका प्रसाद सिंह निवासी कोनी थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सन्तकबीरनगर को गिरफ्तार किया गया ।
विदित हो कि दिनांक 01.12.2019 को थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्रान्तर्गत इण्डस्ट्रियल एरिया मे प्लाट सं0 ई-22 तथा एक कण्टेनर व टैंकर में उ0प्र0 से बाहर बिक्री हेतु शराब अवैध रुप से भण्डारण व बिक्री के लिए बिहार ले जाते हुए 06 अभियुक्तों व 50 लाख रुपयों से अधिक मूल्य की अवैध शराब बरामद की गयी थी, जिसमें थाना कोतवाली खलीलाबाद पर अभियोग पंजीकृत किया गया था जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली श्री अजय कुमार सिंह द्वारा की जा रही थी जिसमें विवेचना के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त हरिशंकर सिंह पुत्र जगदम्बिका प्रसाद सिंह को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण – प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद श्री अजय कुमार सिंह, उ0नि0 श्री दयानाथ राम, उ0नि0 श्री चन्द्र प्रकाश सिंह, का0 विजय बहादुर यादव ।
जुआ अधिनियम के अन्तर्गत 03 अभियुक्त गिरफ्तार 3625 रु0 व ताश के 52 पत्ते बरामद
थाना मेंहदावल पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए 03 अभियुक्तगण 1-मलिक अंसारी पुत्र नसीब निवासी ग्राम नई बाजार 2-शशांक गुप्ता पुत्र रमाकान्त गुप्ता निवासी ठाकुरद्वारा 3- मो0 सईद पुत्र मोहम्मद शौकीन निवासी नई बाजार थाना मेंहदावल जनपद संतकबीरनगर के कब्जे से ताश के 52 पत्ते व जामातलाशी 425 रु0 व मालफड़ 3200 रु0 के साथ बरामद कर थाना कोतवाली खलीलाबाद पर मु0अ0सं0 308 / 19 धारा 13 जुआ अधिनियम के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण- उ0नि0 श्री अवधेश पाण्डेय, का0 अनिल कुमार सिंह,का0 पवन मद्धेशिया, का0 प्रमोद, का0 विशाल सिंह ।
पीआरवी आफ द डे
पीआरवी 1492 द्वारा विवाद को कराया गया शांत – पीआरवी 1492 को थाना धनघटा क्षेत्र के अन्तर्गत सुरैना से इवेन्ट संख्या 05069 से कालर ने किसी बात को लेकर दो पक्षों मे गाली / गलौज करने के सम्बन्ध में सूचना दिया । इस सूचना पर पीआरवी कर्मियो द्वारा तत्काल 07 मिनट में घटनास्थल पर पहुंचकर विवाद को शांत कराकर प्रतिवादी को विधिक कार्यवाही हेतु थाना धनघटा को सुपुर्द किया गया । पीआरवी कर्मियों की सतर्कता, सूझबूझ से घटनास्थल पर समय से पहुचकर विवाद को शांत कराकर एक ब़ड़ी घटना घटित होने से रोका गया । जिसकी स्थानीय व्यक्तियों द्वारा सराहना की गयी ।
पीआरवी स्टाफ- मुख्य आरक्षी अमला प्रसाद, आरक्षी जयप्रकाश कुशवाहा, हो0चा0 रामहीत प्रजापति ।
शान्ति भंग (151/107/116 सीआरपीसी) मे 17 अभियुक्त गिरफ्तार
• थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी मे 03 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।
• थाना धनघटा पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी मे 09 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।
• थाना महुली पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी मे 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।
• थाना बखिरा पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी मे 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।
• थाना मेहदावल पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी मे 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।
मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 114 वाहनो से 111000 रु0 सम्मन शुल्क वसूल
आज दिनांक 16-12-2019 को जनपद संतकबीरनगर के सभी थाना क्षेत्रो मे बैंक / वाहन / संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग के दौरान समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष / प्रभारी यातायात द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कड़ी कार्यवाही करते हुए 114 वाहनो से 111000 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया ।
एन्टी रोमियो अभियान के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही
आज दिनांक 16-12-2019 को जनपदीय पुलिस व एण्टी रोमियो टीम द्वारा मनचले / रोमियो चेकिंग के दौरान 37 स्थानों पर चेक करते हुए कुल 176 व्यक्तियों को चेक किया गया जिसमे से मनचले व शोहदे किस्म के 06 लड़कों से पूछताछ कर कड़ी चेतावनी देकर छोड़ा गया तथा हिदायत दी गई कि बिना किसी कारण के बाजारों व चौराहों के आसपास दोबारा घूमते हुए पाये जाने पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी ।