संतकबीरनगर पुलिस द्वारा किए गये सराहनीय कार्य

संतकबीरनगर पुलिस द्वारा किए गये सराहनीय कार्यों का विवरण


दुष्कर्म के मामले मे वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
थाना धनघटा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 622/19 धारा 376 भादवि मे वांछित अभियुक्त नाम पता दीपचन्द्र पुत्र परदेशी निवासी मरवटिया थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार किया गया ।
 विदित हो कि अभियुक्त द्वारा दिनॉक 08-12-2019 को वादी की पुत्री के साथ दुष्कर्म किया गया था, जिसके संबंध मे दिनॉक 11.12.2019 को वादी द्वारा थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था जिसमे आज दिनॉक 14-12-2019 को थाना धनघटा पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए उक्त आरोपी अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरणः- श्री रणधीर मिश्र प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा मय हमराह । 


आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद, अभियुक्त गिरफ्तार
थाना धनघटा पुलिस द्वारा अभियुक्त रामकेवल पुत्र सीताराम निवासी तुर्कवलिया नायक थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर थाना धनघटा पर मु0अ0सं0 626 / 19 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तारी करने वाले पुलिस बल का विवरणः-उ0नि0 श्री रजनीश राय मय हमराह । 


पीआरवी आफ द डे


पीआरवी 2547 द्वारा विवाद को कराया गया शांत – पीआरवी 2547 को थाना बखिरा क्षेत्र के अन्तर्गत इवेन्ट संख्या 06631 से कालर ने किसी बात को लेकर दो पक्षों मे विवाद / मारपीट होने के सम्बन्ध में सूचना दिया । इस सूचना पर पीआरवी कर्मियो द्वारा तत्काल 06 मिनट में घटनास्थल पर पहुंचकर विवाद को शांत कराकर प्रतिवादी को विधिक कार्यवाही हेतु थाना बखिरा को सुपुर्द किया गया । पीआरवी कर्मियों की सतर्कता, सूझबूझ से घटनास्थल पर समय से पहुचकर विवाद को शांत कराकर एक ब़ड़ी घटना घटित होने से रोका गया । जिसकी स्थानीय व्यक्तियों द्वारा सराहना की गयी । 
पीआरवी स्टाफ- मुख्य आरक्षी बालजीत यादव, आरक्षी रवीन्द्र कुमार, आ0चा0 वीरेन्द्र सरोज ।    


शान्ति भंग (151/107/116 सीआरपीसी) मे 05 अभियुक्त गिरफ्तार
• थाना धनघटा पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी मे 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।
• थाना बखिरा पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी मे 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।
• थाना धर्मसिंहवा पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी मे 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।


मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 09 वाहनो से 12000 रु0 सम्मन शुल्क वसूल
     आज दिनांक 14-12-2019 को जनपद संतकबीरनगर के सभी थाना क्षेत्रो मे बैंक / वाहन / संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग के दौरान समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष / प्रभारी यातायात द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कड़ी कार्यवाही करते हुए 09 वाहनो से 12000 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया ।


एन्टी रोमियो अभियान के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही
           आज दिनांक 14-12-2019 को जनपदीय पुलिस व एण्टी रोमियो टीम द्वारा मनचले / रोमियो चेकिंग के दौरान 35 स्थानों पर चेक करते हुए कुल 165 व्यक्तियों को चेक किया गया जिसमे से मनचले व शोहदे किस्म के 05 लड़कों से पूछताछ कर कड़ी चेतावनी देकर छोड़ा गया तथा हिदायत दी गई कि बिना किसी कारण के बाजारों व चौराहों के आसपास दोबारा घूमते हुए पाये जाने पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी ।