साथ-साथ कार्यक्रम मे 06 मामलों मे सुलह समझौता

साथ-साथ कार्यक्रम मे 06 मामलों मे सुलह समझौता



         पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर श्री ब्रजेश सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे 'साथ-साथ' कार्यक्रम ( टूटते परिवार को जोडने की एक पहल) का आयोजन आज दिनांक 08.12.2019 को परिवार परामर्श केन्द्र महिला थाना संतकबीरनगर पर प्रभारी निरीक्षक महिला थाना डा0 शालिनी सिंह एवं नियुक्त सदस्य श्री रिफातुल्लाह अंसारी की अध्यक्षता में कुल 07 मामलें आयें, 06 मामलों में सुलह समझौता कराया गया व 01 मामलें में मोहलतनामा दिया गया ।


1.श्रीमती प्रेमशीला पुत्री मोती यादव निवासी नन्दौर थाना बखिरा जनपद सन्तकबीरनगर व द्वितीय पक्ष हरीराम पुत्र बीरबल निवासी टीकुर थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर । दोनो पक्ष में सुलह समझौता कराया गया ।  
2.श्रीमती आरती सोनी पत्नी श्री सुरेन्द्र सोनी निवासी मुखलिसपुर रोड थाना कोतवाली खलीलाबाद व द्वितीय पक्ष सुरेन्द्र सोनी पुत्र केदारनाथ सोनी निवासी मुखलिसपुर रोड थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सन्तकबीरनगर  । दोनो पक्ष में सुलह समझौता  कराया गया ।
3.श्रीमती सीमा देवी पत्नी बबूनर निवासी बसलहिया  व द्वितीय पक्ष बबूनर पुत्र रामजतन निवासी बसलहिया थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सन्तकबीरनगर । दोनो पक्ष मे सुलह समझौता  कराया गया ।


4.श्रीमती अनुराधा पुत्री रामउजागिर निवासी मडया थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सन्तकबीरनगर व द्वितीय पक्ष पंकज कुमार पुत्र चुन्नीलाल निवासी ग्राम रसूलपुर थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर  । दोनो पक्षों में सुलह समझौता कराया गया ।


5.श्रीमती नीलम पत्नी विजय कुमार निवासी धौरहरा थाना कोतवाली खलीलाबाद व द्वितीय पक्ष श्री विजय कुमार पुत्र स्व0 बद्री प्रसाद निवासी धौरहरा पोस्ट डीघा थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सन्तकबीरनगर । दोनो पक्षों में सुलह समझौता कराया गया ।
6. श्रीमती पुष्पा पुत्री श्री योगेन्द्र प्रसाद मौर्य निवासी ग्राम मोहिउद्दीनपुर थाना कोतवाली खलीलाबाद व द्वितीय पक्ष पवन कुमार पुत्र लालजी मौर्य निवासी ग्राम धौरपार थाना महुली जनपद सन्तकबीरनगर । दोनो पक्षों में सुलह समझौता कराया गया ।
7. श्रीमती अन्जना पुत्री लाला निवासी ग्राम खैरा थाना धनघटा जनपद सन्तकबीरनगर व द्वितीय पक्ष श्री कृष्ण भूषण पुत्र श्री महेन्द्र कुमार निवासी ग्राम एकौना खुर्द थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर । दोनो पक्षों को मोहलतनामा दिया  गया ।