रामकथा में पहुचे सदर विधायक जय चौबे,राम कथा का किया रसपान

रामकथा में पहुचे सदर विधायक जय चौबे,राम कथा का किया रसपान


राम कथा में पहुचे  सदर विधायक जय चौबे को माला पहनाकर कथा वाचक महाराज ने  दिया आशीर्वाद


संतकबीरनगर। खलीलाबाद के जूनियर हाई स्कूल में हो रहे रामकथा में पहुंचे सदर विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे ने  पहुंचकर राम कथा का रसपान किया रामकथा में पहुंचे सदर विधायक जी चौबे का कथा वाचक ने माला पहनाकर स्वागत करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया रामकथा में पहुंचे सदर विधायक जय चौबे ने पंडाल में उपस्थित सभी श्रद्धालु का  अभिवादन स्वीकार करते हुए सदर विधायक ने राम कथा में पहुंचकर भगवान श्री राम के चरणों में पुष्प अर्पण करते हुए जिले के सुख शांति और समृद्धि के लिए कामना की सदर विधायक के चौबे ने कहा कि इस तरह के धार्मिक आयोजन से जहां जिले को सुख शांति मिलती है वहीं लोगों को धार्मिक कार्यों के प्रति आगे बढ़ने के प्रेरणा मिलती है इस तरह का आयोजन जिले में हमेशा होना चाहिए सदर विधायक ने श्री राम कथा में भव्य आरती में शामिल होते हुए प्रभु श्री राम के चरणों में अपना शीश अर्पण किया सदर विधायक चौबे ने कहा कि जिले में इस तरह का आयोजन हमेशा होता रहेगा और इस आयोजन में अपनी सहभागिता हमेशा देते रहेंगे। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता   दुष्यंत अग्रहरि, व्यापारी नेता बनर्जी लाल अग्रहरि, सतविंदर पाल जज्जी , गुड्डू बाबा, प्रधान कल्लू सिंह,गोलू ,सहित अन्य लोग रहे मौजूद।